
विक्की की 'सैम बहादुर' की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी, जानिए 18वें दिन का कारोबार
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' की मजबूत पकड़ तीसरे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है।
इसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। 'राजी' के बाद मेघना और विक्की के बीच यह दूसरी फिल्म है।
रणबीर कपूर की 'एनिमल' से भिड़ंत के बावजूद 'सैम बहादुर' को शुरुआत से दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है।
हालांकि, रिलीज के 18वें दिन (तीसरे सोमवार) फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है।
बॉक्स ऑफिस
दुनियाभर में 'सैम बहादुर' बनी 100 करोड़ी
सैकनिल्क के मुताबिक, 'सैम बहादुर' ने रिलीज के 18वें दिन 1.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 78.25 करोड़ रुपये हो गया है।
'सैम बहादुर' दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है।
इससे पहले उनकी फिल्म 'राजी', 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'जरा हटके जरा बचके' ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूआ था।
'सैम बहादुर' में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
सैम बहादुर
अब तक इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं विक्की
विक्की ने 2015 में आई फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन उन्हें पहचान उसी साल फिल्म 'मसान' से मिली।
वह अब तक 'जुबान', 'रमन राघव 2.0', 'राजी', 'मनमर्जियां', 'उरी', 'सरदार उधम', 'गोविंदा नाम मेरा', 'जरा हटके जरा बचके', 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' और अन्य फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
'सैम बहादुर' के बाद विक्की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डंकी' में नजर आने वाले हैं।
इसके अलावा अभिनेता 'मेरे महबूब मेरे सनम' का हिस्सा हैं।