
बॉक्स ऑफिस: विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' ने 11वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के साथ रिलीज हुई थी।
बेशक टिकट खिड़की पर 'सैम बहादुर' को 'एनिमल' से भिड़ंत का नुकसान हुआ है, लेकिन फिल्म को समीक्षकों के साथ आम लोगों की भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
'सैम बहादुर' कमाई के मामले में 'एनिमल' के तूफान के आगे मजबूती से टिकी हुई है।
हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है।
बॉक्स ऑफिस
60 करोड़ रुपये की ओर 'सैम बहादुर' की कमाई
अब 'सैम बहादुर' की कमाई के 11वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार (11वें दिन) को 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 58.55 करोड़ रुपये हो गया है।
'सैम बहादुर' में विक्की कौशल प्रमुख भूमिका में हैं, जिन्होंने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है।
इसमें उनके अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है।
सैम बहादुर
ZEE5 पर रिलीज होगी फिल्म
'सैम बहादुर' में सान्या मल्होत्रा भी हैं, जो अभिनेता की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ बनी हैं।
इसमें फातिमा सना शेख ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।
'सैम बहादुर' की कहानी भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना को जीत दिलाई थी।
सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद यह फिल्म ZEE5 पर दस्तक देगी। इसका प्रीमियर अगले साल गणतंत्र दिवस के खास मौके पर होगा।