LOADING...
बॉक्स ऑफिस: वीकेंड पर विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' की कमाई में बढ़ोतरी, जानिए कुल कारोबार 
वीकेंड पर 'सैम बहादुर' ने लगाई लंबी छलांग (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@RSVPMovies)

बॉक्स ऑफिस: वीकेंड पर विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' की कमाई में बढ़ोतरी, जानिए कुल कारोबार 

Dec 11, 2023
10:32 am

क्या है खबर?

मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैम बहादुर' दर्शकों पर अपनी गहरी छाप छोड़ने में कामयाब रही है। इसमें विक्की कौशल प्रमुख भूमिका में हैं, जिन्होंने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है। इसमें उनके अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। 'सैम बहादुर' कमाई के मामले में रणबीर कपूर की 'एनिमल' के तूफान के आगे मजबूती से टिकी हुई है। यही वजह है कि फिल्म ने 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।

बॉक्स ऑफिस

सामने आए 10वें दिन के आंकड़े

अब 'सैम बहादुर' की कमाई के 10वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसमें बढ़ोतरी देखने को मिली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रविवार (10वें दिन) को 7.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 56.55 करोड़ रुपये हो गया है। 'सैम बहादुर' में सान्या मल्होत्रा भी हैं, जो अभिनेता की पत्नी सिल्लू मानेकशॉ बनी हैं। इसमें फातिमा सना शेख ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।

सैम बहादुर 

ये हैं विक्की कौशल की आगामी फिल्में 

'सैम बहादुर' के बाद विक्की इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डंकी' में नजर आने वाले हैं, जो क्रिसमस के खास मौके पर यानी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों का रुख करेगी। यह फिल्म शाहरुख खान, तापसी पन्नू और बोमन ईरानी जैसे सितारों से सजी हुई है। इसके अलावा विक्की फिल्म 'मेरे महबूब मेरे सनम' का हिस्सा हैं। इसमें उनकी जोड़ी तृप्ति डिमरी के साथ बनी है। यह फिल्म अक्टूबर, 2024 तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी।