
अजय देवगन की अदाकारी के मुरीद हुए विक्की कौशल के पिता, किया 'मैदान' का रिव्यू
क्या है खबर?
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' को सिनेमाघरों में रिलीज होने में अब महज कुछ ही घंटों का समय बचा है। यह फिल्म कल यानी 11 अप्रैल को दर्शकों के बीच आएगी।
बोनी कपूर इस फिल्म के निर्माता हैं। उन्होंने बीती रात मुंबई में 'मैदान' की खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया था, जिसमें विक्की कौशल के पिता और निर्देशक श्याम कौशल ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई थी।
अब विक्की के पिता ने फिल्म 'मैदान' का रिव्यू किया है।
रिव्यू
पूरी टीम को मेरा सलाम- श्याम कौशल
श्याम ने लिखा, 'फिल्म 'मैदान' उन सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है, जो मैंने हाल के दिनों में देखी है। धैर्य और दृढ़ संकल्प की कहानी। बहुत दिल को छूने वाला और प्रेरणादायक। अजय अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर हैं। अमित आर शर्मा का निर्देशन शानदार हैं। पूरी टीम को मेरा सलाम।'
सुनील शेट्टी ने भी दावा किया है कि दर्शक 'मैदान' को पसंद करेंगे।
उन्होंने लिखा, 'कुछ बेहतरीन समीक्षाएं सुनने को मिल रही है। 'मैदान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।'
ट्विटर पोस्ट
विक्की कौशल के पिता को पसंद आई 'मैदान'
MAIDAAN is one of the best films I have seen in recent times. Story of grit & determination. So heart touching & inspirational. Ajay is at his best. Amit R Sharma’s direction is brilliant. My humble salute to the whole team @ajaydevgn @BoneyKapoor @iAmitRSharma 🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/Xj8IUaKQYg
— Sham kaushal (@shamkaushal09) April 10, 2024