विक्की कौशल को पसंद आई 'किल', लिखा- दर्शकों को नहीं पता कि क्या आने वाला है
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से फिल्म 'किल' जबरदस्त चर्चा में है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं और छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता लक्ष्य लालवानी इसके जरिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।
यह फिल्म कल यानी 5 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
बीती रात निर्माताओं ने मुंबई में 'किल' की खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया था, जिसमें विक्की कौशल ने भी शिरकत की थी।
अब विक्की ने 'किल' की समीक्षा की है।
नोट
विक्की ने साझा किया नोट
विक्की ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'किल' का पोस्टर साझा किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'क्या फिल्म है यार। मैं इस फिल्म को बनाने में हर किसी के योगदार को अपनी ओर से सलाम देता हूं। लोग नहीं जानते कि उनके सामने क्या आने वाला है।'
इस फिल्म के जरिए डांसिंग स्टार राघव जुयाल भी अभिनय जगत में अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं।
आशीष विद्यार्थी, हर्षा छाया और तान्या मनिकताला जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए नोट
Vicky Kaushal reviews Lakshya and Raghav Juyal’s Kill pic.twitter.com/IqoL2CbNeU
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) July 4, 2024