
पत्नी कैटरीना कैफ संग काम करना चाहते हैं विक्की कौशल, अच्छी स्क्रिप्ट का है इंतजार
क्या है खबर?
अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है।
सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों साथ में तस्वीरें साझा करते रहते हैं। प्रशंसक भी विक्की और कैटरीना को साथ में देखना काफी पसंद करते हैं।
पिछले कुछ समय से दर्शक इस जोड़ी को साथ में किसी फिल्म में देखने के लिए बेताब हैं।
अब इस बीच विक्की ने अभी तक कैटरीना के साथ फिल्म न करने के पीछे की वजह बताई है।
नोट
विक्की ने कही ये बात
अमर उजाला के साथ खास बातचीत में विक्की ने कहा, "आशा को है कि कैटरीना और मैं जल्द ही किसी फिल्म में नजर आए। हम भी तलाश रहे हैं ऐसी कहानी, लेकिन हम ऐसी कोई फिल्म नहीं करना चाहते जो सिर्फ हमें साथ लेकर ही बना दी जाए।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारी जोड़ी कहानी की मांग के अनुसार हो, तभी मजा आएगा। हम इंतजार कर रहे हैं और हमें इसकी कोई जल्दी भी नहीं है।"
विक्की-कैटरीना
'बैड न्यूज' को लेकर चर्चा में हैं विक्की
इन दिनों विक्की फिल्म 'बैड न्यूज' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और एमी विर्क ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
सैकनिल्क के मुताबिक, महज 3 दिन में 'बैड न्यूज' ने अब तक 29.55 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
इस फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया हैं। यह विक्की, एमी और तृप्ति की साथ में पहली फिल्म है।
उधर, कैटरीना की आगामी फिल्मों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।