
विक्की कौशल ने गंभीर फिल्में छोड़ 'गोविंदा नाम मेरा' क्यों साइन की? बताई वजह
क्या है खबर?
विक्की कौशल की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' हाल ही में डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। फिल्म काफी समय से टल रही थी।
विक्की के प्रशंसक उन्हें कॉमेडी जौनर में देखने के लिए उत्सुक थे। विक्की अकसर 'राजी', 'उरी', 'सरदार उधम' जैसी गंभीर फिल्मों में दिखे हैं।
ऐसे में उनके प्रशंसकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं। उम्मीदों के उलट जब उन्होंने फिल्म देखी तो वे विक्की से पूछने लगे कि आखिर उन्होंने ऐसी फिल्म क्यों साइन की?
वजह
'गोविंदा नाम मेरा' से क्यों प्रभावित हुए थे विक्की?
अब अभिनेता विक्की कौशल ने खुद 'गोविंदा नाम मेरा' साइन करने की वजह बताई है।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में विक्की ने कहा कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनते ही इसके लिए हां कर दी थी।
विक्की के अनुसार, उस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर चल रही थी। हर तरफ नकारात्मकता और डर फैला हुआ था। ऐसे में वह दर्शकों को कुछ मजेदार, वह भी उनके घर बैठे देने के ख्याल से प्रभावित हुए थे।
प्रयोग
कॉमेडी में प्रयोग करना चाहते थे विक्की
निजी तौर पर भी विक्की यह भूमिका निभाना चाहते थे।
उन्होंने अब तक अपने करियर में सिर्फ गंभीर भूमिकाएं ही निभाई थीं। ऐसे में वह इस नए जौनर पर भी हाथ आजमाना चाहते थे।
विक्की अपने लिए एक ऐसी फिल्म ढूंढ रहे थे जहां वह आंसू बहाने वाले किरदार न निभाकर एक मजेदार और सरल किरदार में निभा सकें।
ऐसे में जब उनके पास इस फिल्म की स्क्रिप्ट आई तो उन्होंने इसके लिए हामी भर दी।
असफल
दर्शकों को पसंद नहीं आया विक्की का यह अंदाज
हालांकि, दर्शकों को न ही यह फिल्म रास आई, न ही विक्की का अभिनय।
क्रिटिक्स का मानना है कि विक्की कॉमेडी के साथ प्रयोग तो किया, लेकिन वे इसमें बुरी तरह असफल हो गए।
उनकी सपाट डायलॉग डिलीवरी दर्शकों को सिर पकड़ लेने पर मजबूर कर देती है।
न ही फिल्म की महिला कलाकारों के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आई।
फिल्म के खराब तरीके से लिखे गए संवादों ने भी विक्की की उपस्थिति पर पानी फेर दिया।
फिल्म
ऐसी है फिल्म की कहानी
'गोविंदा नाम मेरा' का निर्देशन शशांक खैतान ने किया है। फिल्म में विक्की के साथ भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी नजर आई हैं।
फिल्म गोविंदा वाघमारे (विक्की) की कहानी है। उसकी पत्नी गौरी (भूमि) ने उसकी जिंदगी में तबाही मचाई हुई है और गोविंदा अपनी गर्लफ्रेंड सुकु (कियारा) के साथ घर बसाने का सपना देखता है, लेकिन उसके इस ख्वाब के बीच रोड़ा बनता है वो विवादित बंगला, जो उसके मृत माता-पिता की निशानी है।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे विक्की
विक्की कौशल की आने वाली फिल्मों की बात करें तो फिर से उनके पास गंभीर भूमिकाओं की लंबी लिस्ट है।
वह मेघना गुलजार की फिल्म 'सैम बहादुर' में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाएंगे।
इसके अलावा उन्होंने दिनेश विजान और लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 'वॉरियर' साइन की है। यह युद्ध पर आधारित एक बड़े बजट की फिल्म होगी।
वह लक्ष्मण उतेकर की ही एक अन्य फिल्म में सारा अली खान के साथ नजर आने वाले हैं।