सलमान खान ने किया था अनदेखा, वायरल वीडियो पर विक्की कौशल ने दी प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
शुक्रवार को सलमान खान और विक्की कौशल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसे लेकर लोगों ने सलमान को खूब खरी-खरी सुनाई।
यह वीडियो इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी एंड अवॉर्ड्स (IIFA) के एक कार्यक्रम का था, जिसमें सलमान, विक्की को अनदेखा करते हुए आगे बढ़ते नजर आ रहे थे। अब मीडिया से बातचीत में विक्की ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बता दें इस बार विक्की कौशल IIFA समारोह होस्ट करने वाले हैं।
वीडियो
क्या था वायरल वीडियो में?
शुक्रवार को वायरल वीडियो में सलमान विक्की को नजरअंदाज करते नजर आए थे।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें विक्की अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी ले रहे थे। तभी सलमान तगड़ी सुरक्षा के बीच वहां पहुंचते हैं।
सलमान वहां विक्की से कुछ बातचीत तो करते हैं, लेकिन उनके लिए रुकते नहीं है। इतना ही नहीं, एक सुरक्षाकर्मी विक्की को वहां से दूर करता भी नजर आया।
प्रशंसकों को यह सब विक्की के साथ अभद्रता लगी।
ट्विटर पोस्ट
वायरल वीडियो
टाइगर आ रहा है। #SalmanKhan #VickyKaushal pic.twitter.com/1SmZEr8bFI
— Anjali chandel (@AnchorAnjali) May 26, 2023
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
लगातार मिल रहीं जान से मारने की धमकियों के मद्देनजर सलमान को Y सुरक्षा मिली हुई है। इसी कारण सलमान हर जगह सुरक्षा के भारी बंदोबस्त के साथ नजर आते हैं।
प्रितक्रिया
चीजें वैसी नहीं होतीं जैसी वीडियो में लगती हैं- विक्की
IIFA में मीडिया से बातचीत में विक्की ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा, "कई बार बहुत बातें बढ़ जाती हैं। चीजों के बारे में फिजूल की बातें होती हैं। चीजें वैसी नहीं होतीं, जैसी वीडियो में लगती हैं। इस बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है।
रिपोर्ट के अनुसार, समारोह में ग्रीन कार्पेट पर सलमान और विक्की की मुलाकात हुई और दोनों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया।
IIFA
अभिषेक के साथ IIFA होस्ट करेंगे विक्की
गौरतलब है कि IIFA हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित अवॉर्ड्स में से एक है। 27 मई को इस समारोह का आयोजन होने जा रहा है।
विक्की के साथ अभिषेक बच्चन इस बार शो के होस्ट हैं।
सलमान स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं। उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगी। इसके अलावा 'भेड़िया' की जोड़ी कृति सैनन और वरुण धवन भी इस रंगारंग शाम में परफॉर्म करेंगे।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों के लिए चर्चा में हैं सलमान और विक्की
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे। दर्शकों को लंबे समय से 'टाइगर' फ्रैंचाइज की इस फिल्म का इंतजार था।
विक्की की बात करें तो उनकी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' चर्चा में है। फिल्म में वह सारा अली खान के साथ नजर आएंगे फिल्म 2 जून को बड़े पर्दे पर आ रही है।
वह फिल्म 'सैम बहादुर' का भी हिस्सा हैं।