Page Loader
'छावा' की रिलीज से पहले स्वर्ण मंदिर पहुंचे विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना भी दिखीं साथ 
स्वर्ण मंदिर पहुंचे विक्की कौशल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vickykaushal09)

'छावा' की रिलीज से पहले स्वर्ण मंदिर पहुंचे विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना भी दिखीं साथ 

Feb 10, 2025
06:03 pm

क्या है खबर?

अभिनेता विक्की कौशल पिछले काफी समय से फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में विक्की को जोड़ी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। 'छावा' की रिलीज से पहले विक्की और रश्मिका पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की।

वीडियो

तस्वीरें हो रहीं वायरल

सोशल मीडिया पर विक्की और रश्मिका की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें दोनों स्वर्ण मंदिर में नजर आए। इस दौरान रश्मिका ने गुलाबी रंग का सूट पहना था, वहीं विक्की सफेद रंग के कुर्ते में खूब जंच रहे हैं। 'छावा' की बात करें तो फिल्म के निर्देशन की कमान लक्ष्मण उतेकर ने संभाली है तो वहीं दिनेश विजान फिल्म के निर्माता हैं। इसमें विक्की महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें