विक्की कौशल की 'छावा' का नया गाना 'आया रे तूफान' जारी, एआर रहमान ने लगाए सुर
क्या है खबर?
काफी समय से दर्शक विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज को अब सिर्फ चंद दिन बाकी हैं।
यह इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। 'छावा' को 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
अब इससे पहले निर्माताओं ने फिल्म का दूसरा गाना 'आया रे तूफान' जारी कर दिया है, जिसे एआर रहमान ने वैशाली सामंत के साथ गाया है। इरशाद कामिल ने इसके बोल लिखे हैं।
छावा
अक्षय खन्ना भी हैं फिल्म का हिस्सा
'छावा' के निर्देशन की कमान लक्ष्मण उतेकर ने संभाली है। दिनेश विजान फिल्म के निर्माता हैं।
इस फिल्म में विक्की महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं, वहीं रश्मिका मंदाना फिल्म में छत्रपती संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येशूबाई की भूमिका में नजर आएंगी।
बता दें कि अभिनेता अक्षय खन्ना भी फिल्म 'छावा' का अहम हिस्सा हैं। वह फिल्म में मुगल शहंशाह औरंगजेब का किरदार निभाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
VICKY KAUSHAL - RASHMIKA - AKSHAYE KHANNA: 'CHHAAVA' NEW SONG IS HERE... 8 DAYS TO GO... Ahead of its *theatrical release* on 14 Feb 2025, music maestro #ARRahman delivers a solid track from #Chhaava: #AayaReToofan.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 6, 2025
🔗: https://t.co/tYpn3sp3l0
Starring #VickyKaushal,… pic.twitter.com/wiAsyB2EN4