विक्की कौशल की 'छावा' का नया प्रोमो जारी, जानिए दर्शकों के बीच कब आएगी फिल्म
क्या है खबर?
विक्की कौशल काफी समय से फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
इस फिल्म में विक्की की जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। यह पहला मौका होगा, जब दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
अब निर्माताओं ने 'छावा' का नया प्रोमो जारी कर दिया है, जिसमें विक्की का धाकड़ अवतार दिख रहा है। वह अपने दुश्मनों से भिड़ते नजर आ रहे हैं।
छावा
अक्षय खन्ना भी हैं फिल्म का हिस्सा
'छावा' में विक्की महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं, वहीं रश्मिका फिल्म में छत्रपती संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येशूबाई की भूमिका में नजर आएंगी।
अभिनेता अक्षय खन्ना भी फिल्म 'छावा' का अहम हिस्सा हैं। वह फिल्म में मुगल शहंशाह औरंगजेब का किरदार निभाएंगे।
'छावा' के निर्देशन की कमान लक्ष्मण उतेकर ने संभाली है। दिनेश विजान फिल्म के निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
VICKY KAUSHAL - RASHMIKA - AKSHAYE KHANNA: 'CHHAAVA' MAKERS UNVEIL PRITHVI PROMO... 10 DAYS TO GO... Ahead of its *theatrical release* on 14 Feb 2025, the makers of #Chhaava have unveiled the #Prithvi promo.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 4, 2025
Starring #VickyKaushal, #RashmikaMandanna and #AkshayeKhanna, the film… pic.twitter.com/Ij6NMcWEUZ