LOADING...
विक्की कौशल पर बड़ा दांव लगाएगा यशराज फिल्म्स, स्पाई यूनिवर्स में होगी एंट्री
विक्की कौशल की स्पाई यूनिवर्स में एंट्री (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vickykaushal09)

विक्की कौशल पर बड़ा दांव लगाएगा यशराज फिल्म्स, स्पाई यूनिवर्स में होगी एंट्री

Jun 11, 2025
11:37 am

क्या है खबर?

विक्की कौशल को पिछली बार फिल्म 'छावा' में देखा गया था, जो इस साल की सबसे कमाऊ फिल्म बनी, वहीं विक्की ने फिल्म में अपने उम्दा अभिनय से सबको अपना मुरीद बना लिया। आने वाले दिनों में विक्की कई बड़ी फिल्मों में अपन मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसी बीच खबर आ रही है कि विक्की की यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में एंट्री हो गई है। इसे लेकर निर्माता आदित्य चोपड़ा पिछले काफी समय से विक्की से बातचीत कर रहे थे।

रिपोर्ट

विक्की को फिल्म में लेना चाहते हैं आदित्य चोपड़ा

मिड डे के मुताबिक, आदित्य अपनी अगली स्पाई थ्रिलर फिल्म में विक्की को कास्ट करना चाहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माता और अभिनेता के बीच लंबे समय से बात चल रही है और विक्की भी इस यूनिवर्स का हिस्सा बनना चाहते हैं। निर्माता नए तरीके से विक्की के किरदार को दर्शकों से मिलवाना चाहते हैं। विक्की को लेकर दर्शकों में बढ़ रही लोकप्रियता को देखते हुए यशराज ने उन्हें अपने बड़े बजट की फिल्म में लेने का फैसला किया है।

अवसर

विक्की के लिए एक बड़ा मौका

विक्की को आदित्य उनके करियर की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म देने की तैयारी में हैं। निर्माता को उनकी काबिलियत और स्टारडम पर पूरा भरोसा है। पिछले कुछ समय में विक्की ने अच्छे किरदारों के दम पर साबित किया है कि वो बड़े बजट फिल्मों का भार उठा सकते हैं। इसी वजह से आदित्य ने उन पर दांव लगाने का मन बनाया है। उधर विक्की ने भी इसमें खासी दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि, अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है।

Advertisement

आगामी फिल्म

'लव एंड वॉर' लेकर आ रहे विक्की

'छावा' की कामयाबी के बाद विक्की के पास कई बड़ी फिल्मों के प्रस्ताव आ रहे हैं। हालांकि, फिलहाल अभिनेता का पूरा ध्यान निर्देशक संजय लीला भंसाली फिल्म 'लव एंड वॉर' पर है, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आएंगे। इसके जरिए विक्की, भंसाली के साथ भी पहली बार काम कर रहे हैं। यह फिल्म ईद, 2026 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसकी रिलीज टाल दी गई। अभी इसकी नई रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।

Advertisement

हीजर

ये रहीं यशराज के स्पाई यूनिवर्स की फिल्में

यशराज अपने स्पाई यूनिवर्स के तहत 5 फिल्में बना चुका है। इसकी शुरुआत सलमान खान की 'एक था टाइगर' से हुई थी। उसके बाद 'टाइगर जिंदा है' आई। फिर ऋतिक रोशन को लेकर 'वॉर' बनी। उसके बाद शाहरुख खान अभिनीत 'पठान' आई और फिर दर्शकों के बीच आई 'टाइगर 3'। अब इस स्पाई यूनिवर्स के तहत आलिया भट्ट की 'अल्फा' और 'वॉर 2' आ रही है। उसके बाद 'पठान 2' आएगी और अब एक नया नाम इससे जुड़ गया है।

Advertisement