'ऑल इंडिया रैंक' का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने लेखक और गीतकार वरुण ग्रोवर ने हाल ही में अपनी पहली निर्देशित फिल्म का ऐलान किया था, जिसका नाम 'ऑल इंडिया रैंक' रखा गया है।
फिल्म की कहानी भी खुद वरुण ने ही लिखी है।
अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्की कौशल ने 'ऑल इंडिया रैंक' का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया है।
विक्की और वरुण के बीच गहरा नाता है। दरअसल, अभिनेता की पहली फिल्म 'मसान' की कहानी वरुण ने ही लिखी थी।
ऑल इंडिया रैंक
विक्की ने लिखा लंबा-चौड़ा नोट
विक्की ने लिखा, 'हम दोनों इंजीनियरों का सिनेमा की दुनिया में सफर लगभाग के साथ ही शुरू हुआ... मसान के साथ। "साला ये दुख काहे खत्म नहीं होता बे।" पिछले कुछ वर्षों में उनकी लिखी एक पंक्ति मेरी फिल्मोग्राफी के अब तक के सबसे उल्लेखनीय दृश्यों में से एक बन गई है। मैं 'ऑल इंडिया रैंक' का ट्रेलर पेश करते हुए बहुत खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।'
'ऑल इंडिया रैंक' 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
'ऑल इंडिया रैंक' का ट्रेलर जारी
VICKY KAUSHAL LAUNCHES TRAILER OF VARUN GROVER’S ‘ALL INDIA RANK’… 23 FEB RELEASE… #VickyKaushal - who debuted in #Masaan - unveiled the trailer of #SacredGames and #Masaan writer #VarunGrover’s directorial debut, titled #AllIndiaRank.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 5, 2024
A #SriramRaghavan presentation, the film… pic.twitter.com/VM0lt5f2E3