अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को बेताब विक्की कौशल, कही ये बात
क्या है खबर?
मौजूदा वक्त में बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल अपनी आने वाली फिल्म 'सैम बहादुर' को लेकर चर्चा में हैं।
मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
विक्की आजकल 'सैम बहादुर' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं।
अब इस बीच उन्होंने खुलासा किया कि वह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के लिए बेकरार हैं। उन्होंने खुद को बिग बी का बहुत बड़ा प्रशंसक बताया।
बयान
कौन हैं विक्की कौशल की पसंदीदा अभिनेत्री?
इंडिया टूडे के मुताबिक, जब विक्की से पूछा गया कि उनका पसंदीदा अभिनेता कौन हैं तो इसके जवाब में विक्की ने कहा, "मैं सच में बच्चन साहब (अमिताब बच्चन) के साथ काम करना चाहता हूं। किसी दिन ऐसा होगा।"
इसके बाद जब विक्की से कैटरीना कैफ को छोड़ उनकी पसंदीदा अभिनेत्री के बारे में पूछा तो विक्की ने मजेदार जवाब दिया।
उन्होंने कहा, "घर में कलेश करवाओगे क्या। मैं उनके (कैटरीना) अलावा किसी और को नहीं देख सकता।"
आगामी फिल्में
'सैम बहादुर' के बाद इन फिल्मों में नजर आएंगे विक्की
'सैम बहादुर' 1 दिसंबर को रिलीज होगी। इसके बाद विक्की, शाहरुख खान की 'डंकी' में नजर आएंगे। यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
विक्की 'मेरे महबूब मेरे सनम' का भी हिस्सा हैं। इसका काम फिलहाल प्रोस्ट-प्रोडक्शन में है।
दूसरी ओर कैटरीना इन दिनों 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म ने महज 2 दिन में 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
इसके बाद वह 'मैरी क्रिसमस' में नजर आएंगी।