Page Loader
अश्वत्थामा के किरदार में नजर आएंगे विक्की कौशल, बढ़ाएंगे 100 किलों से ज्यादा वजन

अश्वत्थामा के किरदार में नजर आएंगे विक्की कौशल, बढ़ाएंगे 100 किलों से ज्यादा वजन

Oct 10, 2020
05:25 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हमेशा दर्शकों को हैरान किया है। उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। विक्की को अपनी हर फिल्म में कुछ अलग करना ही पसंद है। इसी कारण शायद विक्की को एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे हैं। अब वह अपनी अगली फिल्म के लिए अपने लुक्स में कुछ ऐसा बदलाव कर रहे हैं, जो दर्शकों को हैरान कर देगा।

किरदार

अश्वत्थामा का किरदार निभाएंगे विक्की

दरअसल, विक्की को जल्द ही आदित्य धर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' में देखा जाने वाला है। इस फिल्म में वह 'महाभारत' के अमर योद्धा अश्वत्थामा की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। जिसके लिए उन्हें खास तैयारी भी करनी पड़ रही है। बता दें कि फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की सफलता के बाद एक बार फिर से आदित्य और विक्की ने इस फिल्म के लिए हाथ मिलाया है।

ट्रेनिंग

मार्शल आर्ट्स की भी ट्रेनिंग लेंगे विक्की

गौरतलब है कि अपनी इस फिल्म और विक्की कौशल के किरदार के बारे में बात करते हुए आदित्य धर ने एक इंटरव्यू में बताया कि अश्वत्थामा की भूमिका के लिए विक्की को अपना वजन 100 किलो से भी ज्यादा करना होगा। इसके लिए उन्हें खास वर्कआउट की जरूरत है। इसके अलावा उन्हें घुड़ सवारी भी सीखनी होगी। उन्होंने बताया कि विक्की को फिल्म के लिए क्रव मागा और जुजुत्सू जैसे मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग भी लेनी होगी।

शूटिंग

अगले साल शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

आदित्य ने आगे बताया कि इस फिल्म की शूटिंग वह यूरोप में शुरू करेंगे। खासतौर पर ब्रिटेन में और आइसलैंड में शूटिंग होगी। इसके बाद फाइनल शेड्यूल मुंबई में होगा। हालांकि, इन देशों शूटिंग का शेड्यूल कोरोना वायरस के कारण बदला भी जा सकता है। फिल्म में ज्यादातर VFX का इस्तेमाल किया जाएगा। जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। इस फिल्म को तीन हिस्सों में पेश किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग 2021 अप्रैल में शुरू होगी।

वर्क फ्रंट

इन प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं विक्की

विक्की कौशल के फिल्मी करियर की बात करें तो आदित्य धर की इस फिल्म के अलावा वह शहीद उधम सिंह, फील्म मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक 'सैम' और करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' में भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा खबर है कि विक्की को यशराज फिल्म्स की भी एक अनटाइटल्ड कॉमेडी फिल्म में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर अहम किरदार निभाती हुई नजर आएंगी।