
विक्की कौशल को प्रशंसक ने भेंट की छत्रपति संभाजी महाराज की मूर्ति, वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
अभिनेता विक्की कौशल का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हाल ही में विक्की को मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया, जहां एक प्रशंसक ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके साथ प्रशंसक ने अभिनेता को हिंदवी स्वराज्य की स्थापना करने वाले छत्रपति संभाजी महाराज की एक मूर्ति भी भेंट किया। खास बात यह है कि मूर्ति लेते समय विक्की ने हवाई अड्डे पर अपना जूते उतार दिए।
प्रतिक्रिया
प्रशंसक दे रही अलग-अलग प्रतिक्रिया
विक्की के इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'रोंगटे खड़े हो गए।' एक लिखते हैं, 'इसे कहते हैं संस्कार।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'विक्की मेरे पसंदीदा अभिनेता और उन्होंने एक बार यह साबित कर दिया।' विक्की की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगे। इसके अलावा अभिनेता के पास अमर कौशिक के निर्देशन में बन रही फिल्म 'महावतार' भी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#VickyKaushal #viralvideo pic.twitter.com/VfXmzOiOIz
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) August 26, 2025