
विक्की कौशल की 'छावा' ने बनाए ये धांसू रिकॉर्ड, 'स्त्री 2' से 'पुष्पा 2' तक ढेर
क्या है खबर?
अभिनेता विक्की कौशल जब 'उरी: द सर्जिकल स्टाइक' लेकर आए थे तो पर्दे पर छाए रहे थे। यह फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी, लेकिन उनकी पिछली रिलीज 'छावा' तो 'उरी' से भी कई कदम आगे निकली। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाका किया है।
यही वजह है कि रिलीज के छठे हफ्ते भी यह बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ लगा रही है।
आइए जानें फिल्म अब तक कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।
ओपनिंग डे
पहले ही दिन रचा इतिहास
31 करोड़ रुपये की कमाई के साथ यह 2025 में ओपनिंग डे पर न सिर्फ सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी, बल्कि साल की पहली हिंदी ब्लॉकबस्टर बनने का रिकॉर्ड भी इसके पास है।
इसके अलावा 'छावा' रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'गली बॉय' को पछाड़ वैलेंटाइन वीक में सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बनी थी।
अब तक आईं हिंदी पीरियड ड्रामा फिल्मों की फेहरिस्त में भी 'छावा' ने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई की थी।
सबसे कमाऊ फिल्म
विक्की के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म
'छावा' ने विक्की को भी उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दी है।
इससे पहले उनकी ब्लॉकबस्टर 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने ओपनिंग डे पर सबसे अधिक 8.20 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन लेकिन 'छावा' ने इससे करीब 4 गुना ज्यादा कमाई कर कमाल कर दिया था। यह उनके करियर की पहली फिल्म है, जिसने पहले दिन 10 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है।
यही नहीं, 'छावा' उनके करियर की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म बनकर उभरी है।
सबसे कमाऊ ऐतिहासिक फिल्म
भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ऐतिहासिक फिल्म
'छावा' दीपिका पादुकोण की 'पद्मावत' को पीछे छोड़ते हुए भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म बनी।
यह 'स्त्री 2', 'जवान' और 'पुष्पा 2' के बाद भारत में सबसे तेज 500 करोड़ रुपये कमाने वाली चौथी फिल्म है।
'छावा' सभी भाषाओं में 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है।
इसके अलावा 'पुष्पा 2' को पछाड़ 'छावा' महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है।
जानकारी
'पुष्पा 2' के हाथ धोकर पीछे पड़ी 'छावा'
'छावा' ने 9वें दिन 45 करोड़ सिर्फ हिंदी से कमाए, जबकि 'पुष्पा 2' ने हिंदी से सिर्फ 27 करोड़ कमाए थे। इतना ही नहीं, रिलीज के 35वें दिन भी इसने 2.35 करोड़ का कारोबार किया, जबकि 'पुष्पा 2' ने 35वें दिन 1.65 करोड़ कमाए थे।
टिकट बिक्री
छावा का जलवा बस कमाई तक सीमित नहीं
छावा' ने टिकटों की बिक्री में भी धूम मचाई है। टिकटिंग प्लेटफॉर्म 'बुक माय शो' के मुताबिक, विक्की की इस फिल्म ने 'एनिमल' और 'गदर 2' को छोड़ बाकी हर हिंदी फिल्म की ओपनिंग डे टिकट बिक्री को पीछे छोड़ दिया था।
'छावा' के लिए BMS से कुल 14 लाख टिकटों की बिक्री पहले दिन के लिए हुई थी।
यही नहीं 1 घंटे में सबसे अधिक टिकट बेचने के मामले में भी 'छावा' सबसे आगे है।
बुक माय शो
'बुक माय शो' पर 'छावा' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
'छावा' बुक माय शो पर 1.2 करोड़ टिकटों की बिक्री दर्ज करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है, 'टिकटिंग' मंच ने पिछले दिनों यह जनकारी दी थी।
बुक माय शो के CEO (सिनेमा) आशीष सक्सेना कहते हैं कि फिल्म की टिकट बिक्री ने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म 'स्त्री 2' को भी पीछे छोड़ दिया है। 'बुक माय शो' पर 1.2 करोड़ टिकट बिक्री का ऐतिहासिक आंकड़ा पार करने वाली सह पहली हिंदी फिल्म बन गई है।
जानकारी
'छावा' का बजट और कुल कमाई
130 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'छावा' ने अपनी लागत से कई गुना ज्यादा मुनाफा बटोर लिया है। इसने 36वें दिन 2.10 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ भारत में इसकी 36 दिनों की कुल कमाई अब 574.95 करोड़ रुपये हो गई है।