Page Loader
बॉक्स ऑफिस: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का दबदबा बरकरार, छठे दिन लगाई लंबी छलांग 
'छावा' का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vickykaushal09)

बॉक्स ऑफिस: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का दबदबा बरकरार, छठे दिन लगाई लंबी छलांग 

Feb 20, 2025
09:49 am

क्या है खबर?

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा होने जा रहा है और यह लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही यह बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। छठे दिन इस फिल्म ने लंबी छलांग लगाई है। छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती पर फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

कारोबार

'छावा' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये 

सैकनिल्क के मुताबिक, 'छावा' ने छठे दिन यानी पहले बुधवार को 32 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 197.75 करोड़ रुपये हो गया है। 'छावा' ने 31 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 37 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। तीसरे दिन इस फिल्म ने 48.5 करोड़ रुपये और चौथे दिन 24 करोड़ रुपये कमाए थे। पांचवें दिन इसने 25.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

छावा

फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार 

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'छावा' में महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता को दिखाया गया है। विक्की ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है और उनका काम देख प्रशंसक हैरान हैं। फिल्म में विक्की की जोड़ी संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येशूबाई बनीं रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, विनीत कुमार, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी जैसे सितारों ने भी फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।