
'छावा' चौथे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धूम, जानिए अब तक का कारोबार
क्या है खबर?
विक्की कौशल, अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना जैसे सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म 'छावा' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीना पूरा होने जा रहा है और यह दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है।
चौथे सप्ताह में भी यह फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर ऊंची उड़ान भर रही है। हालांकि, पिछले कुछ समय से फिल्म के कारोबार में गिरावट जारी है।
आइए बताते हैं 'छावा' ने 27वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कारोबार
दुनियाभर में कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'छावा' ने अपनी रिलीज के 27वें दिन यानी चौथे बुधवार को 4.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 535.55 करोड़ रुपये हो गया है।
देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में छावा' का भी खूब डंका बज रहा है। दुनियाभर में इस फिल्म ने अब तक 718.5 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
इस फिल्म का बजट 140 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
सामना
क्या 'सिकंदर' दे पाएगी टक्कर?
साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'छावा' बनी हुई है। माना जा रहा है कि इसे टक्कर देने का काम सलमान खान की 'सिकंदर' ही कर पाएगी, जो ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।
विक्की ने फिल्म में महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।
इसमें आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी जैसे सितारों ने भी अदाकारी का तड़का लगाया है।