बॉक्स ऑफिस: 'छावा' की कमाई की रफ्तार धीमी, 25वें दिन जुटाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
विक्की कौशल, अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना जैसे सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म 'छावा' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 25 दिन हो गए हैं।
यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए कई बड़ी और ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
चौथे सप्ताह भी इस फिल्म का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हालांकि, 25वें दिन फिल्म की दैनिक कमाई में गिरावट देखने को मिली है।
कमाई
'छावा' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'छावा' ने अपनी रिलीज के 25वें दिन यानी चौथे सोमवार को 6.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 526.05 करोड़ रुपये हो गया है।
देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में छावा' का भी खूब डंका बज रहा है। दुनियाभर में इस फिल्म ने अब तक 705.3 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। फिलहाल फिल्म का बॉक्स ऑफिस से हिलना मुश्किल लग रहा है।
छावा
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
'छावा' का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। फिल्म में विक्की ने महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। उनकी बेहतरीन अदाकारी देख प्रशंसक हैरान हैं।
इस फिल्म में आशुतोष राणा, विनीत कुमार, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी जैसे सितारों ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। यह विक्की के करियर की भी सबसे कमाऊ फिल्म है।