बॉक्स ऑफिस: 'छावा' तीसरे सप्ताह में भी मचा रही धमाल, 21वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
विक्की कौशल, अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना जैसे सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म 'छावा' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है।
इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 21 दिन पूरे हो गए हैं और यह 500 करोड़ रुपये से चंद कदम दूर है।
इस फिल्म को उम्मीद से कहीं ज्यादा सफलता मिली है, जिसके बारे में खुद निर्माता-निर्देशक ने नहीं सोचा होगा।
आइए बताते हैं 'छावा' ने 21वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कारोबार
लागत से बहुत आगे निकल चुकी है फिल्म
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'छावा' ने अपनी रिलीज के 21वें दिन यानी तीसरे गुरुवार को 5.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 483.40 करोड़ रुपये हो गया है।
देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में छावा' का भी खूब डंका बज रहा है। दुनियाभर में इस फिल्म ने अब तक 651 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
'छावा' का बजट 140 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
छावा
'छावा' के लिए विक्की ने बढ़ाया 25 किलो वजन
'छावा' का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। 'जरा हटके जरा बचके' के बाद यह लक्ष्मण और विक्की के बीच दूसरा सहयोग है।
विक्की ने फिल्म में महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। उन्होंने फिल्म के लिए 25 किलो वजन बढ़ाया था। उन्होंने एक साल तक घुड़सवारी और तलवारबाजी का प्रशिक्षण भी लिया।
फिल्म में आशुतोष राणा, विनीत कुमार, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी जैसे सितारों ने भी अदाकारी का तड़का लगाया है।