
बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही विक्की कौशल की 'छावा', 12वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
विक्की कौशल, अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना जैसे सितारों से सजी फिल्म 'छावा' लगातार बॉक्स ऑफिस पर ऊंची उड़ान भर रही है। दूसरे सप्ताह में भी फिल्म ने अपनी पकड़ बना रखी है।
14 फरवरी को रिलीज हुई यह फिल्म पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
आइए बताते हैं 'छावा' ने 12वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कारोबार
'छावा' का अब तक का कारोबार जान लीजिए
सैकनिल्क के मुताबिक, 'छावा' ने अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 18 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 363.25 करोड़ रुपये हो गया है।
'छावा' का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। 'जरा हटके जरा बचके' के बाद यह लक्ष्मण और विक्की के बीच दूसरा सहयोग है।
यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। यह विक्की के करियर की भी सबसे कमाऊ फिल्म है।
छावा
'छावा' के लिए विक्की ने बढ़ाया 25 किलो वजन
इस फिल्म में विक्की ने महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। उनकी बेहतरीन अदाकारी देख प्रशंसक हैरान हैं।
विक्की ने 'छावा' के लिए 25 किलो वजन बढ़ाया था। इस दौरान उनके हाथ में गंभीर चोट लगी थी। उन्होंने एक साल तक घुड़सवारी और तलवारबाजी का प्रशिक्षण भी लिया।
इस फिल्म में आशुतोष राणा, विनीत कुमार, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी जैसे सितारों ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।