बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रहा 'छावा' का तूफान, पार किया 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा
क्या है खबर?
अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों फिल्म 'छावा' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। 14 फरवरी को रिलीज हुई उनकी इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है।
छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म 'छावा' पर दर्शक खूब प्यार लुटा रहे हैं। इस फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
आइए बताते हैं 'छावा' ने 10वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कमाई
छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता को देख भावुक हो रहे लोग
सैकनिल्क के मुताबिक, 'छावा' ने 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 40 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 219.75 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म का अनुमानित बजट 130 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
इस फिल्म में महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता को दिखाया गया है। फिल्म में मुगल तानाशाह औरंगजेब के खिलाफ मराठा साम्राज्य की रक्षा के लिए उनके वीर संघर्ष को दर्शाया गया है।
छावा
मध्य प्रदेश और गोवा में टैक्स फ्री 'छावा'
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'छावा' में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, विनीत कुमार, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी जैसे सितारों ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
फिल्म में विक्की की जोड़ी संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येशूबाई बनीं रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। तमाम सितारों के अभिनय की खूब प्रशंसा हो रही है।
बता दें कि 'छावा' को मध्य प्रदेश और गोवा में टैक्स फ्री हो गई है। दिनेश विजान इसके निर्माता हैं।