Page Loader
विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर 
इस दिन रिलीज होगा विक्की कौशल की 'बैड न्यूज' का ट्रेलर (तस्वीर: एक्स/@DharmaMovies)

विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर 

Jun 26, 2024
01:36 pm

क्या है खबर?

'सैम बहादुर' की सफलता के बाद विक्की कौशल पिछले कुछ दिनों से अपनी आगामी फिल्म 'बैड न्यूज' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। एमी विर्क भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने 'बैड न्यूज' का नया पोस्टर साझा किया है। इसके साथ उन्होंने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।

बैड न्यूज

19 जुलाई, 2024 को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म 'बैड न्यूज' का ट्रेलर 28 जून (शुक्रवार) को रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म 19 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। कॉमेडी के साथ रोमांस के तड़के से भरपूर इस फिल्म के निर्देशन के कमान आनंद तिवारी ने संभाली है तो वहीं करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म का नया वीडियो भी सामने आ गया है, जिसे देखकर साफ है कि विक्की, तृप्ति और एमी की तिगड़ी धमाल मचाने को तैयार हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो