विक्की कौशल की झोली में गिरी भंसाली की फिल्म, खुशी से गदगद हुए पिता सैम कौशल
पिछले साल भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार पर्दे पर निभाकर वाहवाही लूटने वाले विक्की कौशल एक बार सुर्खियों में हैं। इस बार वजह 'सैम बहादुर' नहीं, बल्कि उनका संजय लीला भंसाली के साथ एक फिल्म करना है। बीते दिन आधिकारिक पुष्टि हो गई है कि विक्की, भंसाली के साथ उनकी आगामी फिल्म में काम करते नजर आएंगे। ऐसे में विक्की के पिता सैम कौशल ने बताया कि उन्हें इस मौके पर कैसा लग रहा है।
खुशी से झूमे सैम कौशल
भंसाली द्वारा हाल ही में की गई इस घोषणा ने न केवल इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है, बल्कि विक्की के करीबीयों को भी गौरवान्वित कर दिया है। ऐसे ही एक शख्स विक्की के पिता सैम हैं, जिन्होंने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह अपने बेटे को भंसाली के साथ काम करते देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस ऐलान के बाद से उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।
"भंसाली के साथ काम करना जीवन की सबसे बड़ी कमाई"
सैम बतौर एक्शन निर्देशक कई फिल्मों में भंसाली के साथ काम कर चुके हैं। सैम ने भंसाली के साथ अपने सफर को याद करते हुए कहा, "मैंने 1996 में 'खामोशी' से भंसाली के साथ काम करना शुरू किया था। निर्देशक ने मुझे अपनी सभी 10 फिल्मों में लिया और यह उनका बड़प्पन है कि उन्होंने बार-बार मुझे अपने प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाया। अगर मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो यह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी कमाई में से एक है।"
भंसाली और भगवान का जताया आभार
सैम ने खुलासा किया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका बेटा बड़ा होकर अभिनेता बनेगा और उसे भंसाली के साथ काम करने का मौका मिलेगा। उन्होंने इन सभी चीजों के लिए भगवान को श्रेय दिया और अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि विक्की अभिनेता बनेंगे और उन्हें भंसाली के साथ काम करने का मौका मिलेगा। मैं केवल भंसाली का आभारी हूं। बाकी भगवान सब कुछ करते हैं।"
'लव एंड वॉर' की हुई घोषणा
बीते दिन भंसाली ने अपनी आगामी फिल्म का ऐलान किया है। इस फिल्म में वह इंडस्ट्री के तीन नामी कलाकारों को एक-साथ ला रहे हैं। रणबीर कपूर, विक्की और आलिया भट्ट 'लव एंड वॉर' नाम की इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते दिखेंगे। भंसाली की इस आगामी फिल्म की कहानी युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, जिसमें एक दिलचस्प प्रेम कहानी दिखाई जाएगी। असल जिंदगी की तरह ही फिल्म में भी रणबीर और आलिया जोड़ीदार के रूप में नजर आएंगे।
'सैम बाहदुर' में नजर आए थे विक्की
विक्की की आखिर फिल्म की बात करें तो अभिनेता 2023 में 'सैम बहादुर' में दिखाई दिए थे। मेघना गुलजार निर्देशित इस फिल्म की टक्कर संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' से देखने को मिली थी। फिल्म ने 128.16 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।