रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में नजर आ सकते हैं विक्की कौशल, निर्माताओं ने किया संपर्क
रोहित शेट्टी और अजय देवगन आजकल अपनी आगामी फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर चर्चा में हैं, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'सिंघम' की 2 सफल किश्तों के बाद अब रोहित और अजय 'सिंघम अगेन' की तैयारियों में जुट गए हैं। आए दिन फिल्म से जुड़ी तरह-तरह की जानकारी सामने आ रही है। अब खबर है कि विक्की कौशल भी 'सिंघम अगेन' में आएंगे। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, विक्की और निर्माताओं के बीच बातचीत जारी है।
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
हमेशा की तरह इस बार भी रोहित फिल्म को खास बनाने की तैयारी में कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कुछ वक्त पहले अजय ने ऐलान किया था कि दीपिका पादुकोण इस यूनिवर्स की पहली पुलिस अधिकारी होंगी। वह लेडी सिंघम बनी नजर आएंगी, वहीं फिल्म में करीना कपूर का भी कैमियो होगा। 'सिंघम अगेन' में रणवीर सिंह और अक्षय कुमार भी कैमियो में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है।