Page Loader
फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' देख रहे दर्शकों से मिलने पहुंचे विक्की-सारा, साझा किया वीडियो 
विक्की-सारा ने सिनेमाघर में 'जरा हटके जरा बचके' देख रहे दर्शकों को दिया तोहफा (इंस्टा/@ vickykaushal09)

फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' देख रहे दर्शकों से मिलने पहुंचे विक्की-सारा, साझा किया वीडियो 

Jun 05, 2023
06:15 pm

क्या है खबर?

विक्की कौशल और सारा अली खान की 'जरा हटके जरा बचके' को बेशक समीक्षकों द्वारा कुछ खास प्रतिक्रिया न मिली हो, लेकिन इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की टिकट खिड़की पर लंबी कतार लगी हुई है। 'जरा हटके जरा बचके' ने 2 जून को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था और फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। अब विक्की-सारा ने सिनेमाघर में 'जरा हटके जरा बचके' देख रहे दर्शकों को खास तोहफा दिया है।

विक्की

'जरा हटके जरा बचके' का कारोबार 

विक्की ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो और सारा अपने प्रशंसकों के साथ खचाखच भरे थिएटर में नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में विक्की ने लिखा, 'हाउसफुल। दिल फुल। आभारी। ये वीकेंड भरा था ढेर सारे प्यार और एक प्यारे सरप्राइज से। सहपरिवार के टिकट बुक करें।' 'जरा हटके जरा बचके' ने 3 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 21.74 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो