'कॉफी विद करण 8': करण जौहर के शो में आएंगे विक्की कौशल, कियारा आडवाणी देंगी साथ
क्या है खबर?
करण जौहर का शो 'कॉफी विद करण 8' अपने पहले एपिसोड से ही जबरदस्त चर्चा में है।
अब तक इसके 4 एपिसोड स्ट्रीम हो चुके हैं, जिसमें रणवीण सिंह-दीपिका पादुकोण, सारा अली खान-अनन्या पांडे, करीना कपूर-आलिया भट्ट और सनी देओल-बॉबी देओल ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।
अब 'कॉफी विद करण 8' के पांचवें एपिसोड से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है।
खबर है कि 'कॉफी विद करण' के आगामी एपिसोड में विक्की कौशल अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे।
रिपोर्ट
विक्की और कियारा ने की शूटिंग
इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की और कियारा ने 'कॉफी विद करण 8' के आगामी एपिसोड की शूटिंग भी कर ली है।
उन्हें 16 नवंबर को यशराज स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया था। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा जब विक्की और कियारा चैट शो 'कॉफी विद करण' में साथ नजर आएंगे।
उन्होंने फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में साथ काम किया है।
फिल्में
ये हैं कियारा और विक्की की आगामी फिल्में
मौजूदा वक्त में विक्की अपनी आने वाली फिल्म 'सैम बहादुर' को लेकर चर्चा में हैं, जो 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं।
इसमें फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी हैं। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजान ने किया है।
दूसरी ओर, कियारा 'गेम चेंजर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी साउथ के अभिनेता राम चरण के साथ बनी है।
यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।