जूनियर एनटीआर की 'NTR 30' से जुड़े 'जस्टिस लीग' में VFX देने वाले सुपरवाइजर ब्रैड मिनिच
क्या है खबर?
जब से जूनियर एनटीआर की फिल्म 'NTR 30' की घोषणा हुई है, तब से यह फिल्म लगातार चर्चा में है। इसमें एनटीआर बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के साथ पहली बार स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे।
निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग शुरू की है।
अब फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है।
निर्माताओं ने मंगलवार को ऐलान किया कि अनुभवी VFX सुपरवाइजर ब्रैड मिनिच एनटीआर की 'NTR 30' से जुड़ गए हैं।
NTR 30
मिनिच ने किया कई हिट फिल्मों में काम
मिनिच मशहूर VFX सुपरवाइजर हैं, उन्हें फिल्मों में जबरदस्त द्दश्यों के लिए जाना जाता है।
उन्होंने 'ओबी-वान केनोबी' (2022), जैक स्नाइडर की 'जस्टिस लीग' (2021), 'द गुड लॉर्ड बर्'ड (2020), 'एक्वामन' (2018) और 'बैटमैन वी सुपरमैन' (2016) सहित कई सफल फिल्मों पर काम किया है। 'NTR 30' उनकी पहली भारतीय फिल्म होगी।
इस फिल्म का निर्देशन कोराताला शिवा कर रहे हैं।
यह फिल्म तेलुगु के साथ तमिल, मलयालम और हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
JR NTR - JANHVI KAPOOR - KORATALA SIVA FILM: INTERNATIONAL NAMES COME ON BOARD... VFX supervisor #BradMinnich - associated with #Hollywood films - associates with #JrNTR’s new film [#NTR30]… Earlier, action producer #KennyBates had joined the project… #KoratalaSiva directs. pic.twitter.com/BCy2anI53r
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 28, 2023