Page Loader
दिग्गज लेखक एमटी वासुदेवन नायर की हालत गंभीर, अस्पताल में चल रहा इलाज 
दिग्गज लेखक एमटी वासुदेवन नायर की हालत गंभीर

दिग्गज लेखक एमटी वासुदेवन नायर की हालत गंभीर, अस्पताल में चल रहा इलाज 

Dec 20, 2024
02:00 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने लेखक, निर्देशक और गीतकार एमटी वासुदेवन नायर का स्वास्थ्य बहुत खराब है। वे 91 साल के हैं। नायर को हाल ही में दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें बेबी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है। अब प्रशंसक जल्द ही उनके ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं।

नायर

नायर ने किया है इन फिल्मों का निर्देशन

काम के मोर्चे पर बात करें तो नायर ने कई फिल्मों का निर्देशन किया है, जिनमें 'ओरु चेरु पुंचिरी', 'थकाजी', 'कदावु', 'मंजू', 'वारिकुझी', 'बंधनम', 'निर्मलयम' और 'मोहिनीअट्टम' शामिल हैं। उन्होंने 'मनोराथंगल', 'कधावीदु', 'एजमथे वरवु', 'केरल वर्मा पजहस्सी राजा', 'नीलाथमारा', 'तीर्थदानम', 'दया', 'एन्नु स्वंथम जानकीकुट्टी' और अन्य फिल्मों की कहानी भी लिखी है, जो उनकी खुद की किताब पर आधिकारित हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'मनोराथंगल' में अभिनेता कमल हासन के साथ काम कर चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट