चिरंजीवी को बड़े पर्दे पर लाने वाले के वासु का 72 की उम्र में निधन
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। जाने-माने निर्देशक के वासु का निधन हो गया है। वह 72 वर्ष के थे। उनके निधन की खबर से सिनेमा जगत में शोक की लहर है। पवन कल्याण, चिरंजीवी समेत उनके चाहने वालों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। वासु ने शुक्रवार को हैदराबाद में अंतिम सांस ली। वह किडनी संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे और बीते कुछ दिनों से वह डायलिसिस पर थे।
2 साल से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे वासु
रिपोर्ट्स के अनुसार, वासु 2 साल से किडनी संबंधी समस्या से जूझ रहे थे। वासु ने 1978 की फिल्म 'प्रणाम खरीडू' से निर्देशन की शुरुआत की थी। इसी फिल्म से वह चिरंजीवी को बड़े पर्दे पर लेकर आए थे। चिंरजीवी ने ट्विटर पर लिखा, 'वरिष्ठ निर्देशक के वासु के न रहने की खबर दुखद है। उन्होंने प्रणाम खारीडू, टोडो डोंगालु, कोथला रायडू जैसी फिल्मों का निर्देशन किया, जो मैंने अपने करियर की शुरुआत में की थीं।'
22 साल की उम्र में की करियर की शुरुआत
के वासु का जन्म 15 जनवरी, 1951 को हुआ था। महज 22 साल की उम्र में उन्होंने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। वासु के पिता प्रत्यागतम तेलुगु सिनेमा जगत का जाना-माना नाम थे। पिता के कदमों पर चलते हुए वासु ने भी फिल्म जगत में सफलता हासिल की और टॉलीवुड को कई हिट फिल्में दीं। उन्होंने कई भक्ति फिल्में बनाईं, जिन्होंने दर्शकों के बीच खासा जगह बनाई। उनकी फिल्म 'श्री शिरडी साई बाबा' महात्म्यम' काफी लोकप्रिय हुई।
चिरंजीवी के साथ साझेदारी
वासु को चिरंजीवी के साथ साझेदारी के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली। दोनों ने न सिर्फ अपना डेब्यू साथ में किया था बल्कि इसके बाद भी इस जोड़ी ने तेलुगु सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दीं। दोनों की सिनेमाई साझेदारी दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। वासु ने अपने करियर में 'कोठाला रायडू', 'टोडू डोंगालू', जैसी फिल्में दी थीं। उनकी कॉमेडी फिल्म 'अल्लूडू' बेहतरीन तेलुगु फिल्मों में गिनी जाती है।
सरथ बाबू के जाने से शोक में था सिनेमा जगत
कुछ दिन पहले ही अभिनेता सरथ बाबू के निधन से दक्षिण भारतीय सिनेमा को झटका लगा था। 71 वर्षीय सरथ का करीब 1 महीने से हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1973 में एक तेलुगु फिल्म से की थी। वह मुख्यत: तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। सरथ ने कुछ कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी काम किया।