
दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का 74 साल की उम्र में निधन
क्या है खबर?
दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया है। अभी वह 74 साल के थे। बीते महीने वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद वह एहतियात के तौर पर 5 अगस्त को अस्पताल में भर्ती हो गए।
उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी अपनी एक वीडियो के जरिए दी थी। काफी इलाज के बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं दिख रहा था। गुरुवार को उनकी हालत बिगड़ने की भी खबरें आई थी।
लाइफ सपोर्ट सिस्टम
लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे सुब्रमण्यम
गुरुवार को चेन्नई के MGAM अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा था कि सुब्रमण्यम को उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।
कुछ समय पहले ही सुब्रमण्यम ने बताया था कि उनमें कोरोना के कोई खास लक्षण नहीं है।
हाल ही में दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल भी उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहचे थे। जबकि सलमान खान ने उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हुए एक ट्वीट भी किया था।
जानकारी
फिल्म इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर
एक बाद एक बुरी खबरों का सामना कर रही फिल्म इंडस्ट्री में अब एक बार फिर से शोक की लहर छा गई है। जो सितारे बालासुब्रमण्यम के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे, अब उनके निधन से हैरान हैं।
कोरोना पॉजिटिव
वीडियो में दी थी कोरोना की जानकारी
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बालासुब्रमण्यम ने फेसबुक पर अपना एक वीडियो पोस्ट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया था कि जुखाम, बुखार और बेचैनी महसूस हो रही थी। जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाने का फैसला किया।
हालांकि, उन्हें माइल्ड कोरोना था। उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए और बेहतर इलाज के अस्पताल में ही क्वारंटीन होना उचित समझा।
फेसबुक पोस्ट
देखिए बालासुमण्यम का आखिरी वीडियो
सुपरस्टार
सलमान खान की आवाज थे बालासुब्रमण्यम
90 के दशक में सलमान खान की फिल्मों के गाने आज भी दर्शकों की जुबां पर चढ़े रहे थे। सलमान को सुपरस्टार बनाने की श्रेय सुब्रमण्यम को दिया जा सकता है।
उन्होंने 1989 में फिल्म 'मैंने प्यार किया' से सलमान की आवाज बनना शुरु किया था। इसके बाद उन्होंने खान के लिए 'साथिया तूने क्या किया' और 'कभी तू छलिया लगता है' जैसे कई बेहतरीन गाए। 'हम आपके हैं कौन' में भी उनके गानों ने सभी का दिल जीता।
करियर
40,000 गाने गा चुके हैं बालासुमण्यम
4 जून, 1946 को नेल्लौर, आंध्र प्रदेश में जन्में बालासुब्रामण्यम ने 15 दिसंबर, 1966 को तेलुगू फिल्म 'श्री श्री श्री मर्यादा रामन्ना' से बतौर प्लेबैक सिंगर करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने 16 भाषाओं में 40,000 से भी ज्यादा गाने गाए हैं।
उन्हें 2001 में पद्मश्री, 2011 में पद्म भूषण जैसे पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। 1981 में फिल्म 'एक दूजे के लिए' में काम करने के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।