LOADING...
कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन एमएस उमेश का निधन, कैंसर से हारे जंग
दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन एमएस उमेश का निधन

कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन एमएस उमेश का निधन, कैंसर से हारे जंग

Nov 30, 2025
10:56 am

क्या है खबर?

कन्नड़ सिनेमा ने अपना एक चमकता सितारा खो दिया है। अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और यादगार भूमिकाओं के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता उमेश का 80 की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने 'गोलमाल राधाकृष्णा' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई और कन्नड़ सिनेमा अपने दमदार अभिनय से अमिट छाप छोड़ी। उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों के लिए उनकी हंसी का एक अनमोल हिस्सा अब सिर्फ यादें बनकर रह गया है।

दुखद

पैर की सर्जरी के दौरान पता चली ये गंभीर बीमारी

उमेश पिछले महीने घर पर फिसलकर गिर गए थे। इस घटना के दौरान उन्हें काफी चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में की गईं जांचों में डॉक्टरों ने उनकी एक और गंभीर समस्या का पता लगाया। जब अभिनेता के पैर की सर्जरी की गई तो पता चला कि उन्हें स्टेज 4 लीवर कैंसर भी है। इसके बाद से एमएस उमेश का कैंसर का इलाज चल रहा था।

शोक

कन्नड़ सिनेमा और फैंस में शोक

उमेश के निधन की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता-निर्देशक अनिरुद्ध जटकर समेत कई फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उमेश की कमी कन्नड़ सिनेमा में हमेशा महसूस की जाएगी, क्योंकि उनके जाने से न सिर्फ कॉमेडी जगत, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी एक खालीपन रह गया है। फैंस भी लगातार दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Advertisement

सफरनामा

उमेश ने बतौर बाल कलाकार शुरू किया था अपना फिल्मी सफर

बहुमुखी कलाकार, अपनी अनोखी कॉमिक टाइमिंग और भावपूर्ण किरदारों के लिए प्रसिद्ध उमेश ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपने पीछे वो एक समृद्ध सिनेमाई विरासत छोड़ गए। उमेश ने फिल्मी दुनिया में अपने शानदार सफर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में बीआर पंथुलु की फिल्म 'मक्काला राज्य' से की थी और इसी के साथ उन्हाेंने कन्नड़ सिनेमा में अपनी शुरुआत की थी। 'गुरु शिष्यारु' और 'गोलमाल राधाकृष्ण' जैसी फिल्मों ने उन्हें खूब लोकप्रियता दिलाई।

Advertisement

सम्मान

'कथा संगम' के लिए मिला था कर्नाटक राज्य पुरस्कार

एमएस उमेश ने अपने करियर में अपने समय के लगभग सभी बड़े कन्नड़ अभिनेताओ के साथ काम किया, जिनमें राजकुमार से लेकर विष्णुवर्धन, अंबरीश और अनंत नाग जैसे कई सितारे शामिल हैं। उनके साथ काम करके उन्होंने न केवल अपने अभिनय का लोहा मनवाया, बल्कि कन्नड़ सिनेमा में अपने अलग पहचान भी बनाई। साल 1975 में उन्हें फिल्म 'कथा संगम' में अपने बेहतरीन सहायक भूमिका के लिए कर्नाटक राज्य पुरस्कार से नवाजा गया था।

Advertisement