LOADING...
कन्नड़ अभिनेता दिनेश मंगलुरु का निधन, 55 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
कन्नड़ अभिनेता दिनेश मंगलुरु नहीं रहे

कन्नड़ अभिनेता दिनेश मंगलुरु का निधन, 55 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Aug 25, 2025
11:01 am

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता दिनेश मंगलुरु का निधन हो गया है। उन्हें फिल्म 'KGF' में बॉम्बे डॉन की बेहतरीन भूमिका के लिए जाना जाता था। दिनेश ने 55 साल की उम्र में उडुपी जिले के कुंदापुरा स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। अभिनेता के निधन से हर कोई गमगीन है। कन्नड़ सिनेमा में भी मातम पसर गया है।

काम

दिनेश ने इन फिल्मों में किया काम

दिनेश ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, लेकिन सुपरस्टार यश की 'KGF' में बॉम्बे डॉन का किरदार निभाकर उन्हें लोगों के बीच पहचान मिली। दिनेश ने अपने करियर में 'उलिगेडावारु कंदंठे', 'राणा विक्रमा', 'अंबारी', 'सवारी', 'इंथी निन्ना प्रीतिया', 'आ दिनागलु', 'स्लम बाला', 'दुर्गा', 'स्माइल', 'अतिथि', 'प्रेमा', 'नागमंडला' और 'शुभम' जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। इसके अलावा उन्होंने 'नंबर 73' और 'शांतिनिवास' जैसी फिल्मों में बतौर कला निर्देशक भी काम किया।

ट्विटर पोस्ट

प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजलि