वेंटिलेटर पर हैं अभिनेता शिवकुमार वर्मा, बॉलीवुड हस्तियों से लगाई आर्थिक मदद की गुहार
वरिष्ठ अभिनेता और सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) के सदस्य शिवकुमार वर्मा को लेकर खबर आई है कि उनकी हालत काफी गंभीर है। वह क्रॉनिक ऑबस्ट्रेक्टिव पल्मोनरी डिजीज (CODP) से जूझ रहे हैं। यह फेफड़ों की समस्या है। जिस कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। अब इसी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। खबर है कि वह अपने इलाज का खर्च उठाने में भी असमर्थ हैं।
CINTAA ने दी शिवकुमार के स्वास्थ्य की जानकारी
CINTAA ने ट्विटर पर शिवकुमार की गंभीर हालत के बारे में जानकारी देते हुए बॉलीवुड हस्तियों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'मदद के लिए अर्जेंट कॉल। CINTAA के सदस्य शिवकुमार वर्मा CODP से जूझ रहे हैं और उन्हें कोरोना होने की भी संभावना है। उन्हें अस्पताल के खर्चों के लिए तुरंत फंड की जरूरत है। हमारा आग्रह है कि कृपया आप जो भी मदद करते सकते हैं, करें।'
कई बॉलीवुड हस्तियों को किया टैग
CINTAA ने ट्वीट में अभिनेता की तस्वीर भी पोस्ट की है। इसी के साथ उन्होंने शिवकुमार के बैंक अकाउंट की डिटेल्स भी शेयर की है। उन्होंने कई बार अपना यह ट्वीट पोस्ट किया है। इसी के साथ उन्होंने इसमें हर बार अलग-अलग बॉलीवुड हस्तियों को भी टैग किया है। इसमें उन्होंने सलमान खान, अक्षय कुमार, विद्या बालन, अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन, सनी देओल और मनोज जोशी जैसे सितारों को टैग किया है।
देखिए CINTAA का ट्वीट
30 नवंबर को अस्पताल में भर्ती हुए थे शिवकुमार
CINTAA के ज्वॉइंट सेक्रेटरी अमित बहल ने शिवकुमार वर्मा के बारे में जानकारी देते हुए मुंबई मिरर से कहा कि उन्होंने अभिनेता के खाते में 50,000 रुपये डाल दिए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके इलाज में करीब तीन-चार लाख रुपये का खर्च आएगा। बता दें कि शिवकुमार वर्मा को 30 नवंबर को मुंबई के मलाड इलाके में स्थित अटलांटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तभी से उनका यहां इलाज चल रहा है।
कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं शिवकुमार
गौरतलब है कि शिवकुमार वर्मा को 2008 में रिलीज हुई अजय देवगन और विद्या बालन की फिल्म 'हल्ला बोल' में देखा गया था। इसके अलावा वह कई टीवी सीरियल्स का ही हिस्सा रह चुके हैं।