अक्किनेनी नागेश्वर राव के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी, वेंकैया नायडू ने किया उनकी प्रतिमा का अनावरण
क्या है खबर?
साउथ के अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी के पिता और दिवंगत अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव की आज (20 सितंबर) 100वीं वर्षगांठ है।
इस खास मौके पर भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने हाल ही में प्रतिष्ठित अन्नपूर्णा स्टूडियो में अक्किनेनी की की प्रतिमा का अनावरण किया है।
इस कार्यक्रम में तेलुगु सिनेमा के जाने-माने सितारों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई, जिसमें नानी, महेश बाबू और राम चरण जैसे अन्य अभिनेताओं का नाम शामिल है।
वीडियो
अन्नपूर्णा स्टूडियो ने साझा किया वीडियो
अन्नपूर्णा स्टूडियो ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें नायडू दिवगंत अभिनेता अक्किनेनी की प्रतिमा का अनावरण करते नजर आ रहे हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अक्किनेनी नागेश्वर राव गारू के प्रशंसकों के लिए खुशी और गर्व का क्षण। भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू ने अक्किनेनी की प्रतिमा का अनावरण किया।'
अक्किनेनी को 'नवरात्रि', 'माया बाजार', 'पेली संबंधम', 'थिरपु' सहित अन्य फिल्मों में उनकी जबरदस्त अदाकारी के लिए जाना जाता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
A moment of joy and pride for the fans of #AkkineniNageswaraRao Garu ✨💫
— Annapurna Studios (@AnnapurnaStdios) September 20, 2023
Former Vice President of India Shri. @MVenkaiahNaidu Garu unveils the statue of #ANR garu at @AnnapurnaStdios marking the centenary birthday ❤️
Watch ANR 100 Birthday Celebrations live now!
-… pic.twitter.com/5ajMSNFiM1