
तैराक वेदांत माधवन ने तोड़ा रिकॉर्ड, आर माधवन ने शेयर किया वीडियो
क्या है खबर?
अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन छोटी उम्र में बड़ा नाम कमा रहे हैं।
वेदांत एक राष्ट्रीय स्तर के तैराक हैं। वह कई रिकार्ड्स बना चुके हैं और कई पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने रविवार को तैराकी में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।
1,500 मीटर की फ्रीस्टाइल तैराकी में उन्होंने राष्ट्रीय स्तर का रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया।
इससे गर्वित माधवन ने बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
खुशी
बेटे की जीत से गदगद माधवन
16 वर्षीय वेदांत ने 48वें जूनियर नैशनल ऐक्वेटिक चैंपियनशिप में 1,500 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग में 16:01:71 मिनट में अपना राउंड पूरा कर स्वर्ण पदक हासिल किया और प्रतियोगिता का नया रिकॉर्ड कायम किया।
इससे पिछला 2017 में बना था, जहां अद्वैत पागे ने रिकॉर्ड 16:06.43 मिनट में अपना राउंड पूरा किया था।
इससे गदगद माधवन ने बेटे की तैराकी का एक वीडियो शेयर किया और लिखा, "कभी भी 'कभी नहीं' मत कहिए।"
ट्विटर पोस्ट
माधवन ने शेयर किया बेटे का वीडियो
Never say never . 🙏🙏🙏❤️❤️🤗🤗 National Junior Record for 1500m freestyle broken. ❤️❤️🙏🙏@VedaantMadhavan pic.twitter.com/Vx6R2PDfwc
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) July 17, 2022
तैराकी
तैराकी में वेदांत जीत चुके हैं कई पुरस्कार
इसी साल अप्रैल में वेदांत ने डैनिश ओपन में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था।
वेदांत एक बेहतरीन स्विमर हैं। उन्होंने स्विमिंग में सात राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। पिछले साल वेदांत ने 47वें जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप में सात मेडल जीते थे। यह चैंपियनशिप बेंगलुरु में हुई थी।
वेदांत ने इस चैंपियनशिप में चार सिल्वर मेडल और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।
वेदांत की जीत पर फिल्म जगत की हस्तियां माधवन और उनके बेटे को बधाई दे रहे हैं।
सपोर्ट
हर कदम मिल रहा पिता का साथ
अकसर फिल्मी सितारों के बच्चे फिल्म जगत में अपना करियर तलाशते हैं। हालांकि, वेदांत के साथ ऐसा नहीं है। वह तैराकी में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। इसमें पिता आर माधवन उनका पूरा सहयोग करते हैं।
एक इंटरव्यू में माधवन ने कहा था, "मेरे बेटे को एक्टिंग में कोई रुचि नहीं है और ना ही हमारी भविष्य में उसे एक्टर बनाने की कोई योजना है। हमारा बेटा जिस भी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाएगा, हम उसके साथ खड़े होंगे।"
फिल्में
इन फिल्मों से चर्चा में हैं माधवन
आर माधवन की 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' 1 जुलाई को सिनेमाघरों में आई थी। इस फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। यह फिल्म एक संवेदनशील विषय को छूती है।
अब माधवन की एक और फिल्म जल्द दर्शकों के बीच आने वाली है। उनकी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'धोखा - राउंड डी कॉर्नर' 23 सितंबर को बड़े पर्दे पर आएगी। यह फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले बन रही है।