जॉन अब्राहम की 'वेदा' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
क्या है खबर?
जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' को 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। हालांकि, एक्शन से भरपूर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 20.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अब 'वेदा' अपनी OTT रिलीज को तैयार है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
वेदा
12 अक्टूबर को ZEE5 पर देख पाएंगे फिल्म
'वेदा' का प्रीमियर 12 अक्टूबर, 2024 से OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होने जा रहा है।
'वेदा' का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है, वहीं इसकी कहानी असीम अरोड़ा ने लिखी है। जॉन ने इस फिल्म का निर्माण उमेश केआर बंसल, मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी के साथ मिलकर किया है।
जॉन और शरवरी के अलावा इस फिल्म में आशीष विद्यार्थी, तमन्ना भाटिया, हर्ष छाया और तान्या मानिकतला जैसे सितारों ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#Vedaa (2024) by @nikkhiladvani, coming soon on @ZEE5India.@TheJohnAbraham @SharvariWagh14 @tamannaahspeaks @nowitsabhi @AshishVid #KumudMishra @DanHusain@aseem_arora @z_maahir @madhubhojwani @monishaadvani@ZeeStudios_ @EmmayEntertain @johnabrahament pic.twitter.com/HaTGuQj0jB
— CinemaRare (@CinemaRareIN) October 6, 2024