Page Loader
'वेदा' की सफलता के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं शरवरी वाघ, सामने आया वीडियो
सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं शरवरी वाघ (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sharvari)

'वेदा' की सफलता के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं शरवरी वाघ, सामने आया वीडियो

Aug 15, 2024
02:27 pm

क्या है खबर?

शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर यानी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की सफलता के लिए शरवरी हाल ही में दादर के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने गणपत्ति बप्पा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान अभिनेत्री पारंपरिक परिधान में नजर आईं। सोशल मीडिया पर शरवरी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

वेदा

तमन्ना भाटिया भी हैं फिल्म का हिस्सा 

एक महीने में शरवरी को दूसरी बार बप्पा के दरबार पहुंचते देखा गया है। इससे पहले वह 'मुंज्या' की सफलता के बाद गणपति के दर्शन करने पहुंची थीं। 'वेदा' की बात करें तो इसमें तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी भी हैं। निखिल आडवाणी ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। असीम अरोड़ा ने इस फिल्म की कहानी लिखी है, वहीं जॉन ने इस फिल्म का निर्माण उमेश बंसल, मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी के साथ मिलकर किया है।