
'वेदा' की जान हैं शरवरी वाघ, जानिए लोगों को कितनी पसंद आई ये फिल्म
क्या है खबर?
जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' की चर्चा पिछले काफी समय से हो रही है।
जबरदस्त एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने आज यानी 15 अगस्त को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है।
यह फिल्म टिकट खिड़की पर क्या कमाल दिखाती है, ये तो जल्द पता चल जाएगा।
फिलहाल एक्स पर फिल्म को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है।
आइए जानते हैं लोगों को कैसी लगी जॉन और शरवरी की 'वेदा'।
रिव्यू
फिल्म की कहानी कमजोर
'वेदा' की कहानी को लोग कमजोर बता रहे हैं, लेकिन शरवरी इस फिल्म की जान हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'फिल्म में वह सब कुछ है, जो मनोरंजन करने के लिए चाहिए। हालांकि, फिल्म की कहानी बहुत कमजोर है।'
एक अन्य ने लिखा, 'यह फिल्म सभी के लिए आंख खोलने वाली है। जॉन और शरवरी बहुत शानदार। अभिषेक बनर्जी ने अपने अभिनय से सभी को चौंका दिया है। हम बड़े पर्दे पर उनका बिल्कुल नया अवतार देख रहे हैं।'
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
#onewordreview...#Vedaa : blockbuster.
— Ahmad Raza (@07Ahmadraza) August 15, 2024
Rating: ⭐⭐ ⭐#vedaareview is story driven movie,real #johnabraham is back with a bang,#tamannaabhatia as gorgeous as always,#sharvari shines,film bgm is great,villan #abhishekbanerjee created the impact ,director:#nikkhiladvani 👍 pic.twitter.com/RMi0FMKxZR
शरवरी
फिल्म में खूब चमक रहीं शरवरी
फिल्म में शरवरी की अदाकारी की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'क्या शानदार अभिनय है शरवरी। बस दंग रह गए। आप हर तरह की प्रशंसा की हकदार हैं।'
एक अन्य ने लिखा, 'शरवरी ने गुलाम से लेकर विद्रोही महिला बनने तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, लेकिन थोड़ा एक्शन कम है।'
एक ने लिखा, 'एक्शन जबरदस्त था। शरवरी फिल्म की जान हैं।'
लोगों को 'वेदा' देखने के बाद साउथ फिल्मों का एक्शन भी याद आया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#JohnAbraham shines in #Vedaa ⭐️⭐️⭐️
— Himanshu Aswal (Artist) (@Himanshaswal) August 14, 2024
Ful Video : https://t.co/oqxbAxvWRu@TheJohnAbraham @SharvariWagh14 #Vedaa #Vedaareview #VedaaMovie @ZeeStudios_ pic.twitter.com/Gv2XQh0WAn
वेदा
'वेदा' का बॉक्स ऑफिस पर है इन फिल्मों से मुकाबला
तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। निखिल आडवाणी ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है।
असीम अरोड़ा ने इस फिल्म की कहानी लिखी है, वहीं जॉन ने इस फिल्म का निर्माण उमेश बंसल, मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी के साथ मिलकर किया है।
बॉक्स ऑफिस पर 'वेदा' का सामना अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' से हो रहा है।