जॉन अब्राहम की पहली तनख्वाह थी 6,500 रुपये, आज एक फिल्म के लिए लेते हैं करोड़ों
जॉन अब्राहम की बहुचर्चित फिल्म 'वेदा' आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आज यानी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। पिछले साल जॉन ने शाहरुख खान के साथ सुपरहिट फिल्म 'पठान' दी थी। उम्मीद है कि उनकी फिल्म 'वेदा' भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन क्या आप जानते हैं जॉन की पहली तनख्वाह कितनी थी।
कितने पढ़े-लिखे हैं जॉन?
जॉन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई में वर्ली के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पूरी की है। मुंबई के जय हिंद विश्वविद्यालय से उन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई की है। इसके बाद जॉन ने मुंबई एजुकेशनल ट्रस्ट (MET) से MBA (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) की डिग्री हासिल की। MBA करने के बाद जॉन एक कंपनी से जुड़े, जहां उनकी पहली तनख्वाह 6,500 रुपये थी। अपनी मेहनत के दम पर आज जॉन करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
एक फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं जॉन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉन लगभग 251 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। वह एक फिल्म के लिए 11-15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। जॉन ने हाल ही में खार में 75 करोड़ रुपये का बंगला खरीदा है। उनकी यह संपत्ति लिंकिंग रोड में स्थित है। इसके अलावा मुंबई के सबसे रिहायशी इलाकों में से एक बांद्रा में भी उनका एक आलीशान घर है। बता दें एक वक्त था, जब जॉन केवल 6 रुपये में खाना खाया करते थे।