निर्माता वाशु भगनानी बोले- बेचारे शाहरुख की भी तो सालों से कोई पिक्चर नहीं चली थी
क्या है खबर?
आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने वाली हैं, जिसमें 'बड़े मियां छोटे मियां' भी शामिल है। इस फिल्म को वाशु भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है।
हाल ही में वाशु ने बताया कि उन्होंने अपनी इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को ही क्यों चुना, जबकि उनकी पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। इसके जवाब में वाशु ने शाहरुख खान का उदाहरण दिया।
दो टूक
टाइगर और अक्षय की पिछली फ्लॉप फिल्मों से बेफिक्र निर्माता
बॉलीवुड हंगामा से वाशु ने कहा, "अक्षय और टाइगर की फिल्में नहीं चलीं, मैं इसे लेकर बिल्कुल दबाव में नहीं हूं। मैं यह जानता हूं कि दोनों ही जबरदस्त कलाकार हैं। मुझे उनकी पिछली असफल फिल्मों से इसलिए कोई फर्क नहीं पड़ता।"
उन्होंने कहा, "शाहरुख से बड़ा कोई उदाहरण नहीं है। बेचारे की 5-7 सालों के एक भी पिक्चर नहीं चली थी और देखिए उन्होंने 2023 में कैसे वापसी की। उनकी तीनों फिल्में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' सुपरडुपर हिट रहीं।"
कारण
फिल्में फ्लॉप हुईं, इसमें कलाकारों की गलती नहीं- वाशु
वाशु आगे कहते हैं, "फिल्में फ्लॉप हुईं तो इसमें अभिनेताओं की कोई गलती नहीं, बल्कि वो गलत समय पर रिलीज हुईं। यह इस पर निर्भर करता है कि वो फिल्म बनीं कैसे और दर्शकों ने उन्हें कितना स्वीकारा। ये चीजें मायने रखती हैं।"
उन्होंने कहा, "बात करें 'बड़े मियां छोटे मियां' की तो इसका नाम ही इतना बड़ा है, एक्टर भी बड़े हैं। निर्देशक भी बड़े हैं। उधर इसका एक्शन इतना भव्य है और फिल्म का संगीत भी सदाबहार है।"
सराहना
निर्माता ने पढ़े अपनी फिल्म के निर्देशक की तारीफ में कसीदे
वाशु ने कहा, "पटकथा की जरूरत के मुताबिक फिल्म में गाने जोड़े गए हैं। निर्देशक शानदार है, जिनकी कमर्शियल फिल्मों पर बहुत अच्छी पकड़ है। वह दर्शकों की नब्ज पकड़ना जानते हैं। उन्हें पता है कि कब एक्शन डालना है, कहां कॉमेडी डालनी है, कब डायलॉगबाजी दिखानी है और कब म्यूजिक डालना है।"
वह बोले, "फिल्म की कहानी में आपको काेई कमी नजर नहीं आएगी और एक्शन के स्तर का अंदाजा आप इसका ट्रेलर देखने के बाद ही लगा लेंगे।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
वाशु ने 1995 में 'कुली नंबर 1' के साथ अपने प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट की नींव रखी थी। इसके बाद उन्होंने 'हीरो नंबर 1' से लेकर 'मुझे कुछ कहना है', 'रहना है तेरे मेरे दिल में' और 'ओम जय जगदीश' तक कई फिल्में बनाई हैं।
रिलीज तारीख
10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
बता दें कि 'बड़े मियां छोटे मियां' का निर्देशन सलमान खान की सुपरहिट फिल्में 'सुल्तान', 'टाइगर जिंदा है' और 'भारत'के निर्देशक अली अब्बास जफर ने किया है।
इस फिल्म के जरिए पहली बार अक्षय और टाइगर ने साथ काम किया है, वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन इसमें विलेन की भूमिका निभा रहे हैं।
यह फिल्म 10 अप्रैल यानी ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आ रही है और इसी दिन अजय देवगन फिल्म 'मैदान लेकर दर्शकों के बीच हाजिर होने वाले हैं।