वरुण शर्मा की फिल्म 'वाइल्ड वाइल्ड पंजाब' को मिली रिलीज तारीख, नया पोस्टर आया सामने
क्या है खबर?
'फुकरे', 'रूही' और 'छिछोरे' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता वरुण शर्मा ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'वाइल्ड वाइल्ड पंजाब' का ऐलान किया है।
इस फिल्म में वरुण के अलावा सनी सिंह, मनजोत और जस्सी गिल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। पत्रलेखा और इशिता राज जैसी अभिनेत्रियां भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
'वाइल्ड वाइल्ड पंजाब' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। अब इस फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।
वाइल्ड वाइल्ड
तमाम सितारों की दिखी झलक
'वाइल्ड वाइल्ड पंजाब' का प्रीमियर 10 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। सामने आए पोस्टर में वरुण के साथ तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
नेटफ्लिक्स ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'चार दोस्त, एक लम्बा सफर और एक्स को "मैंने तुम्हें भुला दिया है" बोलने की कोशिश। एक वाइल्ड वाइल्ड सवारी के लिए खुद को तैयार करें।'
इस फिल्म के निर्देशन की कमान सिमर प्रीत सिंह ने संभाली है। भूषण कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Chaar dost, ek lamba safar, aur ex ko "I am over you" bolne ki koshish! 🤪
— Netflix India (@NetflixIndia) June 19, 2024
Brace yourself for a Wild Wild ride.
Watch #WildWildPunjab on 10 July, only on Netflix! 🚗🔥#WildWildPunjabOnNetflix pic.twitter.com/4ivXzhz3T1