वरुण धवन ने पत्नी नताशा दलाल संग साझा किया खूबसूरत वीडियो, दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की पत्नी और फैशन डिजाइन नताशा दलाल आज (8 मई) अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर वरुण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ बेहद खूबसूरत पल बिताते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे केयरटेकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करता हूं।'
मां बनने वाली हैं नताशा
वरुण ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में 24 जनवरी, 2021 को नताशा से शादी की थी। दोनों अपने पहले का दुनिया में स्वागत करने को तैयार हैं। नताशा और वरुण जल्द माता-पिता बनने वाले हैं। वरुण जब पहली बार नताशा से मिले थे तो वह छठी क्लास में थे और 11वीं-12वीं तक दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे। वरुण 20 की उम्र तक नताशा के दोस्त बने रहे और इसके बाद उन्होंने डेटिंग शुरू की।