वरुण धवन ने दी जाह्नवी कपूर को अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई, देखिए वीडियो
जाह्नवी कपूर आने वाले दिनों में कई फिल्मों का हिस्सा हैं। वरुण धवन के साथ 'बवाल' उनकी आने वाली बहुचर्चित फिल्मों में शुमार है। अब अभिनेता ने जाह्नवी को मजेदार अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। जाह्नवी आज अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं। वरुण ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'बवाल' के सेट से एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह एक गाड़ी के पीछे भागते दिखाई दे रहे हैं, जबकि जाह्नवी उसी गाड़ी के अंदर बैठी हैं।
जाह्नवी कपूर ने कही ये बात
वरुण ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो जाह्नवी, आशा है आपका जन्मदिन बवाल हो और साल बेमेसाल हो। अज्जू।' बता दें, 'बवाल' में वरुण 'अज्जू' का किरदार निभाएंगे। उनके इस पोस्ट जाह्नवी ने कमेंट कर लिखा, 'सो क्यूट अज्जू जी लाइफ में ऐसे आपको पीछे कभी नहीं छोड़ूंगी।' बता दें, वरुण और जाह्नवी ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म 2023 में दर्शकों के बीच आएगी। हालांकि, अभी निर्माताओं ने रिलीज तारीख का ऐलान नहीं किया है।