LOADING...
'सिटाडेल हनी बनी' का ट्रेलर जारी, जबरदस्त एक्शन करते दिखे वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु 
'सिटाडेल हनी बनी' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/ @varundvn)

'सिटाडेल हनी बनी' का ट्रेलर जारी, जबरदस्त एक्शन करते दिखे वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु 

Oct 15, 2024
01:59 pm

क्या है खबर?

पिछले लंबे समय से वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु अपनी आने वाली वेब सीरीज 'सिटाडेल हनी बनी' को लेकर चर्चा में हैं। यह प्रियंका चोपड़ा की अमेरिकी ड्रामा वेब सीरीज 'सिटाडेल' का भारतीय संस्करण है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब निर्माताओं ने 'सिटाडेल हनी बनी' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है। ट्रेलर में वरुण और सामंथा जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

सिटाडेल हनी बनी 

कब और कहां रिलीज होगी यह सीरीज? 

वरुण और सामंथा के अलावा 'सिटाडेल हनी बनी' में केके मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार और काशवी मजमुंदर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। निर्माताओं ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'चेतावनी: इसमें विस्फोटक एक्शन और रोमांचकारी मनोरंजन है।' इस सीरीज का प्रीमियर 7 नवंबर, 2024 से OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है। इस सीरीज के निर्देशक की कमान राज और डीके ने संभाली है।