
'सिटाडेल हनी बनी' का ट्रेलर जारी, वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु का दिखा धांसू अवतार
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु अपनी आने वाली वेब सीरीज 'सिटाडेल हनी बनी' को लेकर चर्चा में हैं।
यह प्रियंका चोपड़ा की अमेरिकी ड्रामा वेब सीरीज 'सिटाडेल' का भारतीय संस्करण है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अब निर्माताओं ने 'सिटाडेल हनी बनी' का नया ट्रेलर जारी कर दिया है, जो जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है।
ट्रेलर में वरुण और सामंथा जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।
सिटाडेल हनी बनी
कब और कहां रिलीज होगी यह सीरीज?
वरुण और सामंथा के अलावा वेब सीरीज 'सिटाडेल हनी बनी' में केके मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार और काशवी मजमुंदर जैसे सितारों ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
इस सीरीज का प्रीमियर 7 नवंबर, 2024 से OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है।
इसके निर्देशक की कमान राज और डीके ने संभाली है, वहीं सीरीज की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Spies of Citadel are here to take over 💥
— prime video IN (@PrimeVideoIN) October 29, 2024
Trailer 2 Out Now: https://t.co/iWurFHTQm5#CitadelHoneyBunnyOnPrime, New Series, Nov 7 pic.twitter.com/DbXjNr2r1z