मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत पर मीडिया के बर्ताव को लेकर भड़के वरुण धवन
मलाइका अरोड़ा ने 11 सितंबर को अपने पिता अनिल मेहता को खो दिया है, वहीं बीते दिन उनका अंतिम संस्कार मुंबई के सांताक्रूज हिंदू श्मशान घाट में किया गया। मलाइका के पिता के निधन की खबर मिलते ही उनकी मां के घर के बाहर पैपराजी और मीडिया वालों की भीड़ लग गई है। मीडिया के रवैया को देखते हुए अब अभिनेता वरुण धवन ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। विजय वर्मा ने भी परिवार की निजता का अनुरोध किया है।
मानवता न भूलें- वरुण
वरुण ने लिखा, 'शोक मना रहे लोगों के सामने कैमरा तानना सबसे असंवेदनशील बात है। मानवता न भूलें। ये सोचिए कि आप लोग क्या कर रहे हैं या ऐसा करते समय कोई और क्या कर रहा है। मैं समझता हूं कि ये आपका काम है, लेकिन कभी-कभार दूसरा इंसान आपके बर्ताव से नाखुश हो सकता है।' उधर, विजय ने लिखा, 'शोकाकुल परिवार को अकेला छोड़ दें.. वैसे भी उनके लिए यह आसान नहीं है। थोड़ी सी तो दया दिखाओ मीडियावालों।'