वरुण धवन ने हवाई अड्डे पर छुए निर्देशक शेखर कपूर के पैर, लोगों ने बताया 'संस्कारी'
क्या है खबर?
अभिनेता वरुण धवन का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, वरुण को हाल ही में मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया था, जहां अचानक उनकी मुलाकात जाने-माने निर्देशक शेखर कपूर से हुई।
निर्देशक को देखते ही वरुण ने फौरन उनके पैर छुए और शेखर ने अभिनेता के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद भी दिया।
वरुण के इस विनम्रता की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।
प्रतिक्रिया
इन फिल्मों में नजर आएंगे वरुण
वरुण के वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'संस्कारी बॉय।' एक अन्य ने लिखा, 'ये संस्कार होते हैं।'
काम के मोर्चे पर बात करें तो वरुण को आखिरी बार फिल्म 'बेबी जॉन' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की तारीफ हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह औंधे मुंह गिरी।
आने वाले दिनों में वरुण 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', 'है जवानी तो इश्क होना है' और 'बॉर्डर 2' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Varun Dhawan touches Shekhar Kapur's feet as a gesture of respect as they unexpectedly meet at Mumbai airport 🙏😍#VarunDhawan #ShekherKapur #respect #bollywood #Border2 #iwmbuzz @Varun_dvn pic.twitter.com/0PMqzrs6mZ
— IWMBuzz (@iwmbuzz) February 12, 2025