Page Loader
वरुण धवन ने जारी किया अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' का नया वीडियो, बढ़ाया प्रशंसकों का उत्साह
वरुण धवन ने जारी किया 'बेबी जॉन' का नया वीडियो (तस्वीर: एक्स/@KeerthyOfficial)

वरुण धवन ने जारी किया अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' का नया वीडियो, बढ़ाया प्रशंसकों का उत्साह

Nov 15, 2024
06:10 pm

क्या है खबर?

पिछले लंबे वक्त से अभिनेता वरुण धवन फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान एटली ने संभाली है, जिन्होंने बीते साल शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी। अब वरुण ने 'बेबी जॉन' का नया वीडियो साझा किया है, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।

बेबी जॉन

मैं पहली बार आया हूं- वरुण

वरुण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें हम उन्हें अपने किरदार का खुलासा करते हुए देख सकते हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरा जैसे बहुत आए होंगे, लेकिन मैं पहली बार आया हूं। 'बेबी जॉन' का दौर शुरू।' 'बेबी जॉन' में वरुण की जोड़ी पहली बार वामिका गब्बी के साथ बनी है। कीर्ति सुरेश और जैकी श्रॉफ भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इस फिल्म को 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो